बीटी कपास परीक्षण को हरी झंडी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:15 PM IST

बड़े अंतराल के बाद हरियाणा सरकार ने खरपतवार नाशक के प्रति सहनशील और कीट प्रतिरोधी बीजी-2 आरआरएफ नामक बीटी कपास के लिए खेती परीक्षण करने के वास्ते बीज क्षेत्र की दिग्गज माहिको को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है।
सूत्रों ने कहा कि आने वाले खरीफ फसल के सीजन के दौरान परीक्षण करने के लिए यह अनापत्ति प्रमाण पत्र पिछले महीने दिया गया था। अब तक भारत देश में बीजी-1 और बीजी-2 जीएम कपास के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति प्रदान कर चुका है, जबकि बीजी-2 आरआरएफ के लिए मंजूरी विभिन्न  चरणों में लंबित है। यह खेती परीक्षण उत्तरी क्षेत्र में किया जा सकता है।
साउथ एशिया बायोटेक्नोलॉजी सेंटर (एसएबीसी) के संस्थापक निदेशक भगीरथ चौधरी ने कहा कि फिलहाल, उपलब्ध बीजी -2 आरआरएफ अमेरिकी बोलवर्म जैसे विनाशकारी कीटों के हमले से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने एक अन्य महत्त्वपूर्ण कदम के तहत पहली बार कुछ खास प्रकार की जीन संवर्धित फसलों को आनुवंशिक रूप से संशोधित या जीएम फसलों के संबंध में लागू कड़े नियमों से छूट दी थी, जिससे उनके आगे के अनुसंधान और विकास को बड़ा बढ़ावा मिला।

First Published : June 16, 2022 | 12:51 AM IST