पहले दिन ही सर्किट के लपेटे में आया सुपारी वायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:49 PM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गुरुवार को शुरू हुए सुपारी वायदा कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव रहा।


कारोबार के दौरान जहां अक्टूबर और नवंबर वायदा लोअर सर्किट के लपेटे में आ गया, वहीं कारोबारियों ने दिसंबर वायदा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और इस कॉन्ट्रैक्ट में एक भी सौदा नहीं हुआ। गुरुवार को शिमोगा मंडी में भाव था 113.80 रुपये प्रति किलो।

एक्सचेंज के बिजनेस मैनेजर राजेश बंसल ने बताया कि अक्टूबर वायदा 119.30 रुपये पर खुला और ऊंचे में 123 रुपये प्रति किलो जाने के बाद अंतत: 116.40 रुपये पर बंद हुआ। अक्टूबर वायदा में तीन फीसदी का लोअर सर्किट लगा, लेकिन भाव और ऊपर न चढ़ने की वजह से कारोबार रोकने की जरूरत नहीं पड़ी।

इसी तरह नवंबर वायदा 118.70 रुपये पर खुला और ऊंचे में 120 रुपये तक गया और यह कॉन्ट्रैक्ट 117.10 रुपये पर बंद हुआ। नवंबर वायदा 4 फीसदी के लोअर सर्किट के लपेटे में आया और दोपहर दो बजे के बाद इसमें कोई कारोबार नहीं हो पाया। गौरतलब है कि सुपारी वायदा में तीन फीसदी के सर्किट का प्रावधान है।

ऐसे में अगर कीमत में तीन फीसदी की बढ़ोतरी या फिर तीन फीसदी की कमी होती है तो कीमतों में स्थिरता के लिए कारोबार कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। यही लोअर या अपर सर्किट कहलाता है।

दोबारा कारोबार शुरू होने के बाद अगर कीमत में एक फीसदी की बढ़ोतरी या कमी जारी रहती है तो एक बार फिर सर्किट लगा दिया जाता है। गुरुवार को सुपारी वायदा में कुल 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कुल 155 लॉट सौदे हुए और ओपन इंटरेस्ट था 30 लॉट।

First Published : September 4, 2008 | 10:47 PM IST