facebookmetapixel
Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्द

सोने में गजब की तेजी! 60 दिन में 18 ऑल टाइम हाई, इस साल अब तक 13 हजार रुपये से ज्यादा हुआ महंगा

घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

Last Updated- March 29, 2025 | 2:22 PM IST
Gold silver price today

Gold prices at fresh all time high: सोना ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार (28 मार्च) को लगातार दूसरे दिन नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसने गुरुवार को ठीक एक हफ्ते बाद रिकॉर्ड हाई बनाया था। इससे पहले ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के फैसले के बाद 20 मार्च को इस बेशकीमती धातु में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई थी। मौजूदा कैलेंडर ईयर के दौरान आज सोना 18वें दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं बेंचमार्क जून यूएस गोल्ड फ्यूचर्स कॉमेक्स पर कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,122.10 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। इस हफ्ते सोने की कीमतों में तकरीबन 2 फीसदी की तेजी आई है। सोने के लिए यह  लगातार चौथा हफ्ता मजबूती का है।

घरेलू मार्केट में आज 20 मार्च के बाद सोना नए शिखर पर दर्ज किया गया। एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को कारोबार के दौरान सोने का बेंचमार्क जून  कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 89,930 रुपये तक चढ़ा। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी सोना 24 कैरेट (999) पीछे नहीं रहा और 889 रुपये मजबूत होकर 89,306 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर देखा गया। इससे पहले घरेलू फ्यूचर्स और स्पॉट मार्केट में पिछले गुरुवार (20 मार्च) को को इसने क्रमश: 89,796 और 88,761 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख भी बढ़ रही है।

Also Read: Gold Price Outlook: सोना और भरेगा फर्राटा! इन्वेस्टमेंट डिमांड अभी भी 2012 के रिकॉर्ड हाई से 33 फीसदी नीचे

जानकार मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पिछले मई से ही मिलना शुरू हुआ है। मौजूदा तेजी से पहले जब भी गोल्ड में तेजी का दौर चला है, सबसे बड़ी भूमिका इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड ने ही निभाई है।  फिर चाहे वह 2020 या 2012 की तेजी की बात कर लें।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग फिलहाल इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 8 हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक 21 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर (+31.3 टन) का नेट इनफ्लो आया। पिछले यानी 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भी 3.1 बिलियन डॉलर (+32.7 टन)  का इनफ्लो आया था।

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 21 मार्च तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 332.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,425.9 टन पर दर्ज किया गया जो 23 जून 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 23 जून  2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,435.1 टन था।

Also Read: Gold ETF Taxation: अगले महीने से गोल्ड ईटीएफ के रिडेम्प्शन पर SGB की तरह देना होगा टैक्स!

इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। 2022 से इसने सोने को लगातार सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है। बदलते जियो पॉलिटिकल परिदृश्य के मद्देनजर इसके आगे भी मजबूत रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है। पिछले कुछ  आंकड़ों से भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी  में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी  के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

Also Read: Sovereign Gold Bond on Discount: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का शानदार मौका! प्रीमियम से डिस्काउंट में लौटे, ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी इजाफा

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

 घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (12:30 PM IST) 616 रुपये यानी 0.69  फीसदी की बढ़त के साथ 89,921 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 407 रुपये चढ़कर 89,712 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 89,930 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 88,635 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
28 मार्च 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 89,305 89,712 89,930 89,635 89,921 +616 (+0.69%)
28 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88,384 88,673 89,060 88,673 89,060 +676(0.76%)

(Source: MCX 12:30 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (गुरुवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 889 रुपये चढ़कर 89,306 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 88,417 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 27 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

28 मार्च 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 88,417 89,306 +889
गोल्ड 24 कैरेट (995)  88,063 88,948 +885
गोल्ड 22  कैरेट (916) 80,990 81,804 +814
सिल्वर/kg 99,775 1,00,934    +1,159

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी गई। स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज 3,086.08 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,054.42 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 3,081.01 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,122.10 डॉलर और 3,096.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 3,122.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
28 मार्च 2025  गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,090.90 3,099.30 3,122.10 3,096.30 3,122.40 +31.50 (+1.02%)
28 मार्च 2025  गोल्ड अप्रैल  कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,061 3,069.70 3,093 3,066.80 3,093.50 +31.80(+1.04%)
28 मार्च 2025 स्पॉट गोल्ड 3,056.10 3,056.10 3,086.21 3,054.42 3,081.01 +24.91 (+0.82%)

Source: Bloomberg (12:30 PM IST)

 

First Published - March 28, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट