मेंथा वायदा पर 22.5 फीसदी मार्जिन मनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:40 AM IST

मेंथा ऑयल के बढ़ते वायदा कारोबार को देखते हुए उसकी कीमत पर लगाम लगाने के लिए एमसीएक्स की तरफ से पिछले एक सप्ताह के दौरान इसके मार्जिन मनी में दो मर्तबा बढ़ोतरी की गयी है।


इसकी मार्जिन मनी बढ़कर 22.5 फीसदी हो गयी है। वायदा बाजार में किसी जिंस की खरीदारी के पहले मार्जिन मनी जमा करनी पड़ती है। सूत्रों के मुताबिक, 12 जुलाई से पहले मेंथा ऑयल की खरीदारी के लिए सटोरियों को सिर्फ डेली मार्जिन मनी ही जमा करनी होती थी। जो मात्र 5 फीसदी थी। यानी कि 5 हजार रुपये जमा कर वे 1 लाख रुपये कीमत तक के मेंथा ऑयल खरीद सकते थे।

पिछले महीने मेंथा ऑयल की वायदा कीमत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गयी। 18 दिनों में मेंथा ऑयल की कीमत में 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। 27 जून को इसकी वायदा कीमत 523 रुपये प्रति क्विंटल थी जो 14 जुलाई को बढ़कर 747 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गयी। भाव में जबरदस्त छलांग के मद्देनजर एमसीएक्स ने नियमों के मुताबिक 12 जुलाई को मेंथा ऑयल की मार्जिन मनी में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। इसके बावजूद सटोरियों की तरफ से जमकर खरीदारी होने पर मंगलवार को इसकी मार्जिन मनी 22.5 फीसदी कर दी गई।

First Published : July 15, 2008 | 11:30 PM IST