16 लाख टन चीनी आवंटित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:41 AM IST

दिसंबर में घरेलू मांग घरेलू मांग की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने खुले बाजार के लिए 14 लाख टन और जन वितरण प्रणाली के लिए 2 लाख टन चीनी आवंटित किया है।


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘खुली बिक्री के लिए हमलोगों ने 14 लाख टन और लगभग 2 लाख टन चीनी जन वितरण प्रणाली के लिए आवंटित किया है।’ लगभग एक लाख टन चीनी खुले बाजार में दूसरे बफर स्टॉक से आने का अनुमान है।

इससे दिसंबर माह मेंचीनी की उपलब्धता 17 लाख टन हो जाएगी। केंद्र सरकार ने नवंबर में 15 लाख टन चीनी खुले बाजार को तथा लगभग 2 लाख टन जन वितरण प्रणाली को आवेटित किया था। लेकिन पिछले महीने उपलब्धता 18 लाख टन की रही। एक लाख टन चीनी बफर स्टॉक से जारी किया गया था।

First Published : December 1, 2008 | 10:24 PM IST