Categories: बजट

कैब चाहिए, 139 मिलाइए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:05 AM IST

अगर आपको रेलवे स्टेशन तक जाने में दिक्कत होती है, तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। इसके बाद आप अपने फोन से 139 डायल करेंगे और आपके घर टैक्सी पहुंच जाएगी।
दरअसल रेल मंत्रालय भी किफायती दामों पर टैक्सी सेवा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। शुरुआत में यह सेवा दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत चुनिंदा शहरों में होगी।
बाद में देश भर में इसका विस्तार किया जाएगा। इस सेवा के लिए भी आपको उसी तरह फोन पर टैक्सी बुक करानी होगी, जिस तरह अपने आरक्षण की स्थिति जानने के लिए फोन पर पीएनआर नंबर बताया जाता है।
मंत्रालय इसके लिए अधिकृत कार रेंटल एजेंसियों के साथ करार करेगा, जिससे मुसाफिरों को उनकी पसंदीदा कार में बैठकर स्टेशन तक जाने का मौका मिल जाएगा। रेंटल एजेंसियां आपको मनचाही कार में ही सफर कराएंगी, चाहे आप टाटा इंडिका मांगें या वैगन आर या फिर र्कोई चमचमाती लक्जरी कार।
रेलवे स्टेशन तक पहुंचाएगी आपको टैक्सी
एक ही नंबर डायल करने से हो सकती है आरामदेह यात्रा

First Published : April 23, 2009 | 8:11 AM IST