बजट

BSE का MCap रिकॉर्ड स्तर पर, 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की पूंजी

BSE का MCap लगभग 4.7 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है जो बाजार में चल रही तेजी और गति की ताकत को दर्शाता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 19, 2024 | 6:06 PM IST

Stock Market: देसी शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में जारी तेजी के बीच सोमवार को निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 391.69 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

फाइनेंशियल और FMCG शेयरों के दम पर Sensex 282 अंक चढ़ा

आज के कारोबार में BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। जबकि NSE निफ्टी 81.55 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,122.25 अंक के अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। फाइनेंशियल और FMCG कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार लाभ में रहा।

BSE का MCap 391.69 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 2,19,581.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,91,69,087.01 करोड़ रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। BSE का मार्केट कैप लगभग 4.7 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है जो बाजार में चल रही तेजी और गति की ताकत को दर्शाता है।

Also read: Nvidia market rally: रॉकेट बना एनवीडिया का शेयर, Google, Meta और Amazon को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

व्यापक बाजारों और क्षेत्रीय सूचकांकों में भी तेजी

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई लार्जकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी ऊपर था।

क्षेत्रीय सूचकांकों में, बीएसई टेलीकॉम 1.52 प्रतिशत, बीएसई यूटिलिटीज 1.29 प्रतिशत, बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.76 प्रतिशत, बीएसई सर्विसेज 1.22 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.84 प्रतिशत बढ़े।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी के 27 शेयर लाभ में रहे, जबकि 23 में गिरावट रही।

सेंसेक्स के शेयरों में, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, ITC और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर, L&T, विप्रो, इंडसइंड बैंक, TCS और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से घाटे में रहे।

First Published : February 19, 2024 | 6:06 PM IST