कंपनियां

Nvidia market rally: रॉकेट बना एनवीडिया का शेयर, Google, Meta और Amazon को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

Nvidia market rally: एनवीडिया के शेयर पिछले एक साल में लगभग 240 फीसदी बढ़ा है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 19, 2024 | 4:05 PM IST

Nvidia market rally: अमेरिकी बाजार में चिप निर्माता एनवीडिया (Nvidia) का शेयर पिछले एक साल से रॉकेट की तेजी से उड़ान भर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में एनवीडिया ने बाजार हैसियत (MCap) के मामले में टेक दिग्गज गूगल (Google), मेटा (Meta) और अमेजन (Amazon) को पछाड़ दिया है। एनवीडिया से आगे अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ऐपल (Apple) ही रह गए हैं। इतना ही नहीं एनवीडिया दुनिया की चौथी चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको तीसरे स्थान पर है।

एक साल में Nvidia का शेयर 240 फीसदी चढ़ा

इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AI को लेकर निवेशकों के उत्साह और कारोबार में इसकी असीम संभावनाओं के दम पर 1 जनवरी से अब तक एनवीडिया का शेयर 46 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। इस दौरान एनवीडिया का मार्केट कैप 570 अरब डॉलर बढ़ा है, जो इंटेल (Intel) के बाजार मूल्य के तीन गुने से भी ज्यादा है। 24 कैरेट गोल्ड के जैसे चिप बनाने के लिए पहचानी जाने वाली एनवीडिया के शेयर पिछले एक साल में लगभग 240 फीसदी बढ़ा है।

Also read: शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड! Nifty-50 नए ऑल टाइम हाई लेवल पर, लगातार 5वें दिन उछाल

AI सेक्टर में Nvidia टेक दिग्गजों से आगे

नवंबर 2022 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है। OpenAI के ChatGPT और अब सोरा (Sora) के साथ, मौजूदा नौकरियों के साथ एआई का इंटीग्रेशन तेज हो गया है। गूगल, मेटा और अमेजन जैसी अधिकांश टेक कंपनियां AI के क्षेत्र में यथासंभव तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। मगर इस क्षेत्र में एनवीडिया पहले से ही इन टेक दिग्गजों से आगे है।

रिपोर्टों के अनुसार, ChatGPT को माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर में एक साथ क्लस्टर किए गए एनवीडिया की 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) का उपयोग करके प्रशिक्षित किया गया था। 2023 तक, मशीन लर्निंग के लिए एनवीडिया के पास GPU बाजार का लगभग 95 फीसदी हिस्सा था।

Also read: 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर ऑस्ट्रेलियाई कोयला खदान खरीदने की तैयारी में JSW Steel

AI कंपनियों के शेयरों में तेजी

अब Apple और Microsoft के बाद वॉल स्ट्रीट पर तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी, एनवीडिया AI उद्योग के लिए लीडर बन गई है। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अन्य एआई-केंद्रित शेयरों में उछाल आया है, जिसमें सुपर माइक्रो कंप्यूटर इंक शामिल है, जो सालाना आधार पर 182 फीसदी चढ़ा है, और आर्म होल्डिंग्स लगभग 71 फीसदी ऊपर है।

एनवीडिया 21 फरवरी को तिमाही नतीजे जारी करेगी। LSEG डेटा के आधार पर 33 विश्लेषकों के औसत अनुमान के अनुसार, वॉल स्ट्रीट को 4.56 डॉलर प्रति शेयर की आय और तिमाही राजस्व के एक साल पहले के 6.05 अरब डॉलर से बढ़कर 20.378 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

First Published : February 19, 2024 | 4:05 PM IST