बजट

Budget में रोजगार पर FM सीतारमण का बड़ा ऐलान, युवाओं के लिए 3 बड़ी योजनाएं शुरू करेगी सरकार

सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (प्रोविडेंट फंड) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी।

Published by
भाषा   
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 23, 2024 | 11:48 AM IST

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (प्रोविडेंट फंड) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी।

कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल

उन्होंने ऐलान किया कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल (Hostel) स्थापित किए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, क्षेत्र विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी। पहले से ही मौजूद योजना – मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) का लक्ष्य प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को एक वित्त वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है।

First Published : July 23, 2024 | 11:48 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)