बजट

FAME III: आगामी केंद्रीय बजट में ई-बसों को मिल सकते हैं 4,500 करोड़ रुपये

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए आवंटन 5311 करोड़ रुपये से घटाकर 2500 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई गई है।

Published by
नितिन कुमार   
Last Updated- January 25, 2024 | 11:16 PM IST

आगामी केंद्रीय बजट में फेम (फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड ऐंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) तीन से इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। फेम 2 में 3,209 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि फेम 3 योजना में राशि बढ़कर 4500 करोड़ रुपये हो सकती है।

तीसरे चरण में मुख्य तौर पर सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर इस क्रम में चार्जिंग को प्रोत्साहित दिए जाने की उम्मीद है और वैकल्पिक ईंधन जैसे हाइड्रोजन आदि को अपनाया जाएगा।

भारी उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि सरकार ने सैद्धांतिक रूप से फेम 3 को मंजूरी दे दी है और दो वर्ष की अवधि के लिए 12,500 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए आवंटन 5311 करोड़ रुपये से घटाकर 2500 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई गई है।

सरकार बिजली चालित दोपहिया वाहनों (E2W) के लिए कोष कम करने पर विचार कर रही है।

First Published : January 25, 2024 | 10:55 PM IST