बजट

Budget 2025: बिहार को लेकर हुई घोषणाओं से गदगद हुए नीतीश कुमार, PM, FM का जताया आभार, कहा- राज्य के विकास के लिए जरूरी

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) और बीजेपी राज्य और केंद्र में सहयोगी है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- February 01, 2025 | 5:04 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 की सराहना की और इसे “सकारात्मक” बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के विकास को तेज करने में मदद करेगा।  

साथ ही नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में प्रस्तावित “मखाना बोर्ड” बिहार में बड़े पैमाने पर होने वाली मखाने की खेती को बढ़ावा देगा।  

ALSO READ: Budget 2025: TDS में राहत से लेकर हाऊस प्रॉपर्टी टैक्स तक, जानें 5 बड़ी सौगातें

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (नए हवाई अड्डे) बनने से हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और इससे राज्य की आर्थिक वृद्धि को मजबूती मिलेगी।

बता दें कि वित्त मंत्री ने चुनावी राज्य बिहार के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की। मखाना बोर्ड बनाने से छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि बिहार दुनियाभर में मखाना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

इसके अलावा देश में IIT के और विस्तार करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार  IIT पटना का विस्तार करेगी और वहां सुविधाएं बढ़ाएगी। इसके अलावा बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। हालांकि, ये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कहां बनाए जाएंगे, वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी नहीं दी है। साथ ही पटना, बिहटा एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाने के लिए अलग काम किया जाएगा।

इसके अलावा सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है। बाढ़ से प्रभावित उत्तर बिहार के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पश्चिमी कोसी नहर (वेस्टर्न कोसी कैनाल) को फंड देने की घोषणा दी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे मिथिलांचल क्षेत्र में के लाखों लोगों के साथ 50 हजार हेक्टेयर से अधिक खेती की जमीन को लाभ मिलेगा।

First Published : February 1, 2025 | 4:57 PM IST