बजट

Budget 2023: क्या सस्ता, क्या महंगा !

Published by
भाषा
Last Updated- February 01, 2023 | 6:21 PM IST

भारत में विनिर्मित मोबाइल फोन और टीवी सेट के दाम घटने वाले हैं क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके कलपुर्जों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) में कटौती की घोषणा की है। हालांकि, इस बजट के बाद सिगरेट के शौकीनों की जेब ढीली होने जा रही है क्योंकि सरकार ने इनपर कर बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों समेत पूर्ण रूप से आयातित कारें और आयातित कलपुर्जों की मदद से भारत में असेंबल किए जाने वाले वाहन महंगे हो जाएंगे क्योंकि वित्त मंत्री ने इन पर सीमा-शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।

आयातित वस्तुएं जो महंगी होने वाली हैं:

-सिगरेट
-किचन की चिमनी
-आयातित साइकिल और खिलौने
-पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन
-इमीटेशन ज्वेलरी
-कम्पाउंडेड रबड़
-अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर)
-नेफ्था

सीमा-शुल्क में कटौती के बाद कुछ उत्पाद सस्ते होंगे, जो हैं:

-घरेलू स्तर पर विनिर्मित टीवी सेट
-झींगे का आहार
-जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल
-प्रयोगशाला में हीरों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री -पूंजीगत माल
-इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023 LIVE Updates: वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, 7 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं

First Published : February 1, 2023 | 1:22 PM IST