facebookmetapixel
बाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ी

18 सड़क परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

Last Updated- January 29, 2023 | 11:43 PM IST
Vehicles

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गति शक्ति पहल पर सरकार का खासा जोर है। इसलिए अगले बजट में सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 18 महत्त्वपूर्ण सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्राथमिकता देगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि केंद्र कुल 67 महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास होगा और अगले दो वर्षों में देश में लॉजिस्टिक्स दक्षता भी बेहतर हो जाएगी।

इन महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव इस्पात मंत्रालय, उर्वरक विभाग और बंदरगाह, नौवहन एवं राजमार्ग जैसे मंत्रालयों द्वारा किया गया था।

इन परियोजनाओं पर गति शक्ति के तहत अंतर-मंत्रालय समिति ने सक्रिय रूप से चर्चा की है और बुनियादी ढांचा मंत्रालयों के समूह की पिछले सप्ताह हुई बैठक में भी इस पर विचार-विमर्श किया गया है। 67 महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं में से 1 पूरी हो चुकी है, 4 को चालू किया जा रहा है और बाकी का विकास कार्य चल रहा है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 तक इन 62 परियोजनाओं का आवंटन करना है। तकरीबन तीन परियोजनाएं चालू वित्त वर्ष में आवंटित की जाएंगी और 18 अगले साल तथा 41 परियोजनाएं 2024-25 में आवंटित की जाएंगी।

इसके अलावा बजट से पहले उद्योग विभाग ने भी बुनियादी ढांचा विभागों को बुनियादी ढांचा अंतर पाटने वाली अहम परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए कहा है। सभी की नजरें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पर टिकी हैं क्योंकि इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए सुझाव के तहत महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का अंतर मिटाना है।

उक्त अधिकारी ने कहा कि फील्ड अधिकारियों को भी इन परियोजनाओं पर प्राथमिकता के हिसाब से ध्यान देने के लिए कहा गया है। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर गति शक्ति के कायदे के अनुरूप नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2021 को गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की घोषणा की थी। मास्टर प्लान विभिन्न आर्थिक और सामाजिक जरूरतों के लिए मल्टीमोडल कनेक्टिविटी ढांचा प्रदान करने की एकीकृत योजना है।

एकीकृत योजना, निगरानी और परियोजनाओं की समीक्षा के मकसद से प्रमुख बुनियादी ढांचे से संबंधित मंत्रालयों जैसे रेलवे, बंदरगाह, जलमार्ग, हवाईअड्डा, जन परिवहन आदि के बुनियादी ढांचे की जानकारी एक साझा प्लेटफार्म पर इकट्ठी करने का विचार किया गया था।

इसका नेतृत्व उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) कर रहा है। उक्त अधिकारी ने आगे कहा कि मंत्रालयों को इस पहल का लाभ भी मिलना शुरू हो गया है।

उदाहरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारे की योजना एवं विकास के लिए गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाने से वन, वन्य जीव के साथ हस्तक्षेप से होने वाला पारिस्थितिक प्रभाव कम करने, मंजूरी की जरूरत में तेजी लाने जैसे लाभ मिले हैं।

First Published - January 29, 2023 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट