दो-पहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहन VIDA का देश के लगभग 100 शहरों में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। VIDA ब्रांड फिलहाल बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में पहले से ही है। इन शहरों में 50 स्थानों पर 300 चार्जिंग स्टेशन हैं। वहीं कंपनी की विस्तार योजनाएं आठ नए शहरों- पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालीकट और कोच्चि के लिए हैं।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि सभी नई बुकिंग और ग्राहकों को आगे की जाने वाली बिक्री नए मूल्यों में की जाएगी। VIDA V1 प्लस की कीमत अब 1,19,900 रुपये और VIDA V1प्रो की कीमत अब 1,39,900 रुपये होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्यों में दी जाने वाली अलग-अलग सब्सिडी के आधार पर देश में इसके मूल्य अलग-अलग होंगे।
Also Read: भारत में लॉन्च हुई Ducati Monster SP मोटरसाइकिल, जानें कीमत व फीचर्स
उदाहरण के लिए, गुजरात में राज्य की सब्सिडी मिलाकर VIDA V1प्लस 99,900 रुपये और VIDA V1 प्रो 1,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में मिलेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिज़नेस यूनिट (ईएमबीयू) के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, “हरित परिवहन को जन-जन तक ले जाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रेणी की वृद्धि में तेजी लाने के लिए हम पूरे देश में वीडा का तेज विस्तार कर रहे हैं।”