ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि दोपहिया वाहनों की मांग लौट आई है। लेकिन शुरुआती स्तर वाली 100 सीसी और 110 सीसी मोटरसाइकलों की मांग उद्योग की वृद्धि से पिछड़ रही है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों और विश्लेषकों का मानना है कि पिछले कुछ समय से मोटरसाइकलों में प्रीमियम श्रेणी की तरफ स्पष्ट रुझान दिख रहा है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल और जुलाई 2024 के बीच 75 सीसी से ज्यादा और 110 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली 18,65,061 मोटरसाइलें बिकीं और उन्होंने आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके विपरीत इसी अवधि में कुल मोटरसाइकल बिक्री में 14 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
यह ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक महामारी के बाद अप्रैल-जुलाई की अवधि में दोपहिया वाहनों की ग्रामीण मांग में वृद्धि पहली बार शहरी बढ़ोतरी से आगे निकल गई और दोपहिया वाहन उद्योग में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 14.5 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में केवल 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
दोपहिया वाहनों का ग्रामीण अनुपात बेहतर हो रहा है। इसमें लगभग 52 प्रतिशत ग्रामीण और 48 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की बिक्री शामिल है। अच्छे मॉनसून, सकारात्मक धारणा और पहली बार खरीदारी करने वालों के शोरूम में लौटने से यह वृद्धि हुई है।
आम तौर पर सड़कों की हालत और अन्य कारकों की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकलों की मांग स्कूटरों से ज्यादा होती है। इसलिए जब दोपहिया वाहनों की ग्रामीण बढ़ोतरी दर शहरी दर को पीछे छोड़ रही है और 100 से 110 सीसी बाइक की वृद्धि दर भी उद्योग की औसत वृद्धि से कम हो रही है तो इसका मतलब यह है कि ज्यादा प्रीमियम बाइकों की तरफ रुझान बढ़ रहा है। उदाहरण के लिए 125 सीसी बाइक वाली श्रेणी में अप्रैल-जुलाई 2024 के बीच 21 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई जबकि 125 से 150 सीसी वाली श्रेणी में 46.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई।
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री और मार्केटिंग) योगेश माथुर ने कहा, ‘पहले चार महीने में 100 सीसी, जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में ज्याद बिकता है, के मामले में उद्योग की वृद्धि एक अंक में थी। हालांकि उद्योग का कुल इजाफा 14 -15 प्रतिशत से ज्यादा रहा।
चुनावों से ग्रामीण क्षेत्रों में बाधा पड़ी, साथ ही शादी-विवाह के दिन भी नहीं थे। हमने 100 सीसी श्रेणी में 24 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसे हमने पिछले साल मई से शुरू किया था।’
माथुर ने कहा ‘अप्रैल और जुलाई के बीच उद्योग की 18 प्रतिशत की तुलना में हमने लगभग 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हमारी 125 सीसी वाली श्रेणी के प्रदर्शन ने हमारे लिए कुल वृद्धि में बहुत अच्छा योगदान दिया है।’