ऑटोमोबाइल

जेएलआर-टाटा का तमिलनाडु संयंत्र 5 वर्ष में होगा शीर्ष क्षमता पर

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि तमिलनाडु के रानीपेट में उसकी आगामी इकाई अगले पांच साल में 2,50,000 गाड़ियों की शीर्ष क्षमता तक पहुंच जाएगी।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- March 12, 2025 | 10:33 PM IST

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि तमिलनाडु के रानीपेट में उसकी आगामी इकाई अगले पांच साल में 2,50,000 गाड़ियों की शीर्ष क्षमता तक पहुंच जाएगी।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘रानीपेट में समूह की आगामी इकाई टाटा मोटर्स और जेएलआर दोनों के लिए अगली पीढ़ी की कारों और एसयूवी के निर्माण के लिए विश्व स्तरीय, नई उत्पादन इकाई होगी। सालाना ढाई लाख से अधिक वाहन क्षमता वाली इस इकाई की गाड़ियों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेचा जाएगा। अगले पांच से सात साल में उत्पादन को शीर्ष क्षमता तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।’

कंपनी ने कहा कि विशिष्ट मॉडल और उत्पादन की समयसीमा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) और जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की व्यापक रणनीति और बाजार की जरूरत के अनुरूप बनाई जाएगी।

First Published : March 12, 2025 | 10:26 PM IST