वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट द्वारा कराए गए सर्वे में कहा गया है कि भारत में 40 प्रतिशत उपभोक्ता चाहते हैं कि उनके पास ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) हों जो एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा सफर करा सकें, जबकि 52 प्रतिशत ने 200-400 किलोमीटर (प्रति चार्ज) के बीच यह दायरा रहने की इच्छा जताई है।
टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी समेत ज्यादातर भारतीय इलेक्ट्रिक कारें मौजूदा समय में प्रति चार्ज पर 200-400 किलोमीटर के बीच की वास्तविक रेंज मुहैया कराती हैं।
सर्वे के अनुसार, भारत में इंटरनल कम्बश्चन इंजन संचालित वाहनों के लिए मांग 2024 में घटकर 49 प्रतिशत हो गई, जो 2023 में 53 प्रतिशत थी। दूसरी तरफ, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन के लिए मांग 2023 के 20 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 24 प्रतिशत हो गई।
ये खुलासे 2024 के ग्लोबल ऑटोमोटिव कंज्यूमर स्टडी में किए गए। यह अध्ययन डेलॉयट द्वारा कराया गया था। भारत में, इस सर्वे में 1,000 उपभोक्ताओं के सैम्पल शामिल किए गए।