ऑटोमोबाइल

फिर चल पड़ा बजाज ऑटो का ई-चेतक, डिलिवरी हुई बहाल

इससे पहले कंपनी को वैश्विक दुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब स्थिति ठीक हो गई है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- August 22, 2025 | 10:00 PM IST

दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की सभी डीलरों पर डिलिवरी फिर शुरू कर दी है।  इससे पहले कंपनी को वैश्विक दुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब स्थिति ठीक हो गई है।

इसके अलावा बजाज ऑटो ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट और अन्य प्रमुख कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति का इंतजाम कर लिया है ताकि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान उपलब्धता सुनिश्चित बनी रहे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है।

बजाज ऑटो को उत्पादन की गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और जुलाई में उसने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन 50 फीसदी तक कम कर दिया था। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने पहले बताया था कि उत्पादन में गिरावट जून के अंत में शुरू हुई और जुलाई में 50 फीसदी तक पहुंच गई। अगस्त में नियोजित उत्पादन 50 से 60 फीसदी रहने की उम्मीद है।

Also Read: WestBridge ने ₹450 करोड़ में खरीदी Edelweiss AMC की 15% हिस्सेदारी, वैल्यूएशन पहुंचा ₹3,000 करोड़

बाधाओं के बावजूद बजाज ऑटो निर्धारित समय से पहले उत्पादन बहाल करने में कामयाब रही है। कंपनी ने कहा कि 20 अगस्त को शिपमेंट फिर से शुरू हो गई जिससे कंपनी ने त्योहारी सीज़न से पहले चेतक की बढ़ती मांग पूरी कर ली।

अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, चेतक की मांग मजबूत बनी हुई है, आपूर्ति सामान्य हो गई है और बुकिंग के अनुसार डिलिवरी शुरू हो गई है। हम बढ़ती मांग पूरी करने के लिए अपने गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए उत्पादन बढ़ा रहे हैं।

अप्रैल 2025 में भारी दुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी तब और बढ़ गई जब चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में सात प्रमुख तत्वों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे वैश्विक चुम्बक निर्यात में 75 फीसदी की गिरावट आई। इस कमी ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों को प्रभावित किया और कंपनियों को वैकल्पिक स्रोतों और बिना चुम्बक वाली मोटर डिजाइनों की तलाश के लिए मजबूर होना पड़ा।

Also Read: Income Tax Act, 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी; 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा नया सरल कानून

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में बजाज के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 21,310 रही जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 10,891 गाड़ियों से लगभग दोगुनी है। मार्च में यह 34,907 वाहनों के शिखर पर पहुंच गई थी जो सालाना आधार पर 92 फीसदी ज्यादा है। हालांकि अप्रैल के बाद से कंपनी को उत्पादन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा क्योंकि दुर्लभ खनिज मैग्नेट की आपूर्ति की बढ़ती समस्या से अप्रैल में मासिक आधार पर उत्पादन 45 फीसदी घटकर 19,001 वाहन रह गया। मई और जून में बजाज की बिक्री में मामूली सुधार हुआ जो जून में करीब 23,000 वाहनों तक पहुंच पाई। लेकिन जुलाई में इसमें और गिरावट आई और यह 19,683 वाहन रह गई। इससे आपूर्ति पर जारी दबाव का पता चलता है।

First Published : August 22, 2025 | 9:55 PM IST