हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी और भारतीय सेना को लॉजिस्टिक वाहनों की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को ऐलान किया उसके रक्षा कारोबार को 700 करोड़ रुपये से अधिक के कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर के तहत आपूर्ति किए जाने वाले वाहन क्लोज-इन वेपन सिस्टम्स (सीआईडब्ल्यूएस) कार्यक्रम के तहत सैन्य परिवहन, लॉजिस्टिक और अन्य खास आवाजाही की रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेंगे।
इन नए ऑर्डर के साथ अशोक लीलैंड ने सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के लिए सड़क परिवहनों के आधुनिक समाधानों में अगुआ कंपनी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हाल में मिले इन ठेकों में स्टैलियन 4×4, स्टैलियन 6×6, शॉर्ट चेसी बस और मोबिलिटी सिस्टम ट्रैवलिंग प्लेटफॉर्म जैसे खास वाहनों के विविध श्रृंखला शामिल है।
इन वाहनों की बेहतरीन विश्वसनीयता है और साथ ही उनमें शानदार ऑफ-रोड क्षमता है। इससे देश के सबसे दुर्गम इलाकों में इनके जरिए सहज गतिशीलता सुनिश्चित होती है। अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘अशोक लीलैंड दशकों से रक्षा परिवहन में विश्वसनीय भागीदार रही है। नए ऑर्डर हासिल करने पर हमें अत्यंत गर्व है, जिससे इस क्षेत्र में अशोक लीलैंड के नेतृत्व की मजबूती जाहिर होती है। साथ ही, सशस्त्र बलों के लिए अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है। रक्षा कारोबार अशोक लीलैंड के भविष्य की वृद्धि का प्रमुख पाया बना हुआ है।’
अशोक लीलैंड के रक्षा कारोबार के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा, ‘भारतीय सेना को रसद वाहनों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में हमें अपने बलों को सहयोग देने में गर्व है। हम इन ठेकों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’