Asian Games

Asian Games 2023: भारतीय महिला बैडमिंटन टीम थाईलैंड से हारकर एशियाई खेलों से बाहर

Asian Games 2023: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21 . 14, 15 . 21, 14 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2023 | 12:42 PM IST

पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम Asian Games 2023 के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0 . 3 से हारकर बाहर हो गई ।

थाईलैंड की चुनौती भारत के लिए कठिन ही थी चूंकि थाई टीम में पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग शामिल हैं ।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में पांचवां गोल्ड, महिला टीम ने सिल्वर जीता

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21 . 14, 15 . 21, 14 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी । इसके बाद दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21. 19, 21 . 5 से मात दी ।

अष्मिमा चालिहा को बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 21 . 9, 21 .16 से हराया । महिला टीम ने 2014 में इंचियोन में कांस्य पदक जीता था । बाद में पुरूष टीम Asian Games क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी ।

First Published : September 29, 2023 | 12:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)