फ्रेंड्स कॉलोनी में प्लास्टिक कोटिंग तारों की फैक्ट्री चलाने वाले दिनेश को 21 साल के आलोक जैन को अगवा करने के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार किया गया । आलोक दिनेश सहित कई अन्य लोगों के कारखानों मंे प्लास्टिक पैलेट्स की आपूर्ति किया करता था ।
दिनेश ने आलोक का अपहरण इसलिए किया क्योंकि धंधे में घाटे के कारण वह कर्ज में डूबा हुआ था । उसे कच्चे माल की खरीद के 7.5 लाख रूपए का बकाया आलोक को भुगतान करना था ।
पुलिस ने कहा कि कर्ज चुकाने में नाकामी की वजह से दिनेश ने आलोक को अगवा किया ।
भाषा