सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने फारूकी को आज एक पत्र लिखकर सूचित किया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
फारूकी ने कहा था कि हो सकता है कि भटकल को इसलिए गिरफ्तार किया गया हो क्योंकि वह एक मुस्लिम है। उन्होंने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली और कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया।
फारूकी की टिप्पणी ने एक विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने पूछा था कि क्या यह गिरफ्तारी अपराध पर आधारित है या धर्म पर आधारित है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने फारूकी के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया था।
भाषा