पटना, 18 सितंबर :भाषा: बिहार सरकार ने राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और महंगाई भत्ता आदि के मद में भुगतान के लिए 1081.69 करोड रुपये की राशि को आज मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नौ विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और महंगाई भत्ता आदि के भुगतान के लिए 1081.69 करोड रुपये की मंजूरी दे दी गयी।
बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव रविकांत ने संवाददाताओं से कहा कि पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और महंगाई भत्ता के भुगतान के लिए 1081.69 करोड रुपये की मंजूरी दी गयी है। इससे मार्च 2012 से फरवरी 2013 :रिपीट: फरवरी 2013 की अवधि का वेतन तथा पेंशन भुगतान तथा बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य राजमार्ग परियोजना फेज 2 के क्रियान्यवयन के तहत चार स्टेट हाइवे बनाने के लिए एशियन विकास बैंक :एडीबी: से रिण लेने को भी मंजूरी दे दी गयी । कुल 1658 करोड़ रुपये की परियोजना में एडीबी 80 प्रतिशत रिण देगा जबकि शेष 20 प्रतिशत राशि बिहार सरकार का राज्यांश होगी ।