हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सडक दुर्घटना के दो अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव पाली निवासी कविराज ने पुलिस में शिकायत दी कि कल आईसीआईसीआई बैंक जीटी रोड बल्लभगढ के समीप एक ट्रक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए उसके चाचा विनोद को टक्कर दे मारी जिससे उसकी मौत हो गई । एक अन्य मामले में शिव कालोनी पल्ला निवासी हरविन्द्र ने पुलिस में शिकायत दी कि कल पल्ला चौक बाईपास के समीप एक टैंकर चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए उसके पिता बाबा दास को टककर दे मारी जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने दोनांे मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । भाषा सं कवीन्द्र