डीजल की कीमतों में वृद्धि और रसोई गैस की आपूर्ति सीमित करने के संप्रग सरकार के फैसले की आलेाचना करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज कहा कि यह लोगों के साथ क्रूर मजाक है जो पहले से ही महंगाई और मुद्रास्फीति से परेशान हैं।
धूमल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोग पहले से ही मुद्रास्फीति से परेशान हैं तथा संप्रग सरकार के इस फैसले से उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि का कृषि सहित अन्य उत्पादों पर भी असर पड़ेगा।
इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया ओर की गयी वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की।