र्साइं उपवन को उजाड़कर गोल्फकोर्स बनाने की नगर निगम और जीडीए की योजना को लेकर राजनीति तेज हो गयी है । आज भाजपा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने र्साइ। उपवन का निरीक्षण किया । मण्डल द्वारा तीन दिन में रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी ् जिसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला किया जायेगा ।
महापौर तेलूराम काम्बोज और पूर्व विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल र्साइं उपवन की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पहुंचा । इस दौरान भाजपा नेता अतुल गर्ग ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर र्साइं उपवन में किसी तरह का निर्माण नहीं कराया जा सकता है । उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने उपवन के हालात का बारीकी से निरीक्षण किया।