मध्य प्रदेश ने निवेशकों को लुभाने के लिए अपनी ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने और निवेशकों को कर रियायत उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बाबूलाल गौड़ ने कहा, हमारे राज्य में प्रचूर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं और यह देश के हर हिस्से से जुड़ा है जिससे मध्य प्रदेश एक आदर्श निवेश स्थल के रूप में सामने आता है।
उन्होंने कहा, हमने एकल मंजूरी खिड़की जैसे निवेश अनुकूल वातावरण बनाया है।
मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और परिधान, वाहन एवं इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी व फार्मा सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आदर्श राज्य है। सरकार रीयल एस्टेट और शहरी विकास में पीपीपी माडल अपनाने की संभावना तलाश रही है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में रोड-शो कर वहां से निवेशकों को प्रेदश में पूंजी लगाने के लिए आकर्षित करने की योजना बनायी है।