Tata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्ट
अन्य समाचार कैदियों ने महिला और वकील को मारने की धमकी दी
'

कैदियों ने महिला और वकील को मारने की धमकी दी

PTI

- July,29 2012 4:34 AM IST

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कथित रूप से बलात्कार की पीडित महिला एवं उसके वकील को जेल में बंद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 3 निवासी रानी :काल्पनिक नाम: ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 17 जुलाई को बिल्ला ने उसके साथ बलात्कार किया, जिस पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिल्ला को गिरफ्तार कर उसे नीमका जेल भेज दिया।

पीडिता का आरोप है कि कल अजय सिंह ने उसे उक्त मुकदमा वापस लेने अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके उपरांत वकील को फोन पर मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

संबंधित पोस्ट