हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कथित रूप से बलात्कार की पीडित महिला एवं उसके वकील को जेल में बंद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 3 निवासी रानी :काल्पनिक नाम: ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 17 जुलाई को बिल्ला ने उसके साथ बलात्कार किया, जिस पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिल्ला को गिरफ्तार कर उसे नीमका जेल भेज दिया।
पीडिता का आरोप है कि कल अजय सिंह ने उसे उक्त मुकदमा वापस लेने अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके उपरांत वकील को फोन पर मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।