आज का अखबार

म्युचुअल फंडों की इक्विटी में लगातार खरीद, बाजार में अस्थिरता के बीच बना निवेशकों का भरोसा

2025 में म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में अभी तक 2.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2024 के सात महीनों के दौरान कुल खरीदारी 2.2 लाख करोड़ रुपये रही थी।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- August 11, 2025 | 9:26 AM IST

वैश्विक व्यापार घटनाक्रम के कारण बाजारों में अस्थिरता के बावजूद म्युचुअल फंडों का इक्विटी में निवेश लगातार बना हुआ है। जुलाई 2025 में म्युचुअल फंडों ने 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे जो इससे पिछले महीने के आंकड़े से 8 फीसदी ज्यादा है। इस खरीदारी से बाजार को कम झटका लगा क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

जुलाई में शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी गई। बेंचमार्क सूचकांकों ने चार महीने की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया जिससे उनकी बढ़त करीब 15 फीसदी तक पहुंच गई थी। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही इस महीने करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में क्रमशः 6.7 फीसदी और 4 फीसदी की गिरावट आई जबकि पिछले चार महीनों में इनमें से 20-20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: Nifty-50 में जारी रह सकता है गिरावट का रुख, लेकिन IPO से निवेशकों को राहत की उम्मीद

2025 में म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में अभी तक 2.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2024 के सात महीनों के दौरान कुल खरीदारी 2.2 लाख करोड़ रुपये रही थी। म्युचुअल फंडों की शुद्ध इक्विटी खरीद का पैमाना मुख्यतः इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं में शुद्ध निवेश और योजनाओं की नकदी होल्डिंग में बदलाव पर निर्भर करता है। ऐक्टिव इक्विटी योजनाओं में निवेश हाल में कम हुआ है। 2025 की पहली छमाही में शुद्ध निवेश औसतन 26,800 करोड़ रुपये रहा जो पिछले छह महीनों के 38,100 करोड़ रुपये से कम है।

First Published : August 11, 2025 | 9:15 AM IST