Nifty 50 Outlook: पिछले पांच हफ्तों में निफ्टी 1,285 अंक यानी करीब 5 फीसदी फिसला है और 50 शेयरों वाले इस सूचकांक का आखिरी बंद स्तर 24,363 रहा है। तकनीकी संकेतों से लगता है कि गिरावट का रुख जारी रह सकता है।
मिरे ऐसेट शेयरखान के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह ने कहा, सूचकांक अभी भी बढ़ने पर बिकवाली के दौर में है और इसे 24,500 और 24,600 के बीच तात्कालिक रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जहां नई कॉल राइटिंग स्पष्ट हैं। इसके 24,160 की ओर फिसलने की संभावना है जो अप्रैल में शुरू हुई तेजी की 23.6 फीसदी वापसी है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव शोध विश्लेषक धूपेश धमीजा ने भी आगाह करते हुए कहा, 24,500 का प्रमुख मनोवैज्ञानिक समर्थन स्तर टूटने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। कीमतों में और गिरावट का संकेत है और 24,200 के आसपास 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज परखने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें: Titan Q1 Performance: सोने में तेजी के बीच टाइटन की चमक कायम, लेकिन कीमतों में उछाल से चुनौतियां बरकरार
पिछले दो हफ्तों से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में हलचल मची हुई है, जहां एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने कुल मिलाकर करीब 14,000 करोड़ जुटाए हैं। हालांकि ज्यादातर निर्गम मामूली रहे यानी 1,200 करोड़ रुपये (प्रत्येक) से कम। अब निवेश बैंकर इस महीने के अंत में आने वाले दो बड़े आईपीओ की तैयारी कर रहे हैं।
बाज़ार जानकारों के अनुसार टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया क्रमशः 17,200 करोड़ रुपये और 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली हैं। एक निवेश बैंकर ने कहा, दोनों कंपनियों के रोडशो चल रहे हैं, न सिर्फ भारत में बल्कि सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और दुबई जैसे वैश्विक वित्तीय केंद्रों में भी। घरेलू बाजार इतना मजबूत है कि दो बड़े निर्गमों को एक साथ झेल सकता है। हालांकि बाजार की मौजूदा उथल-पुथल के बीच कुछ कटौती हो सकती है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद शानदार उछाल के साथ बाजार को चौंका दिया है। पहले तीन कारोबारी दिनों में शेयर में 62 फीसदी की उछाल आई जो ग्रे मार्केट के करीब 20 फीसदी के अनुमानित लाभ से कहीं अधिक है।
कुछ विश्लेषक अब जेएसडब्ल्यू सीमेंट को भी तेजी के एक और संभावित उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अभी मामूली 5 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। एक विश्लेषक ने कहा, जेएसडब्ल्यू सीमेंट की उच्च वृद्धि क्षमता को देखते हुए आईपीओ मूल्य निर्धारण अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उचित नजर आ रहा है। कंपनी दो वर्षों के भीतर अपनी क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है। मजबूत पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक स्कोर के साथ यह शेयर प्रमुख संस्थागत निवेशकों से अच्छी दिलचस्पी आकर्षित करेगा।