facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

एचडीएफसी बैंक की ऋण वृद्धि होगी बेहतर: CEO

‘वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) की वृद्धि दर बढ़कर 8 प्रतिशत हो गई है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:48 PM IST
Bernstein Stock Portfolio stock HDFC Bank

वित्त वर्ष 2025 में ऋण वृद्धि को दुरुस्त करके अपने ऊंचे ऋण-जमा (सीडी) अनुपात को कम करने के बाद भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ऋणदाता एचडीएफसी बैंक अब अपनी लोन बुक को बढ़ाने के लिए तैयार है।  बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि समग्र मांग बढ़ने के साथ ऋण वृद्धि में लगातार सुधार होता रहेगा।

जगदीशन ने यह भी कहा कि हालांकि बैंक के मार्जिन में तिमाही आधार पर उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन समय के साथ यह स्थिर हो जाएगा। जगदीशन ने पहली तिमाही के बैंक के परिणाम के बाद कहा, ‘वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) की वृद्धि दर बढ़कर 8 प्रतिशत हो गई है। हमारे विकास इंजन बढ़ने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमें उम्मीद है कि हमारी ऋण वृद्धि यहां से लगातार बेहतर होती रहेगी और हमें वित्त वर्ष 2026 में बैंकिंग क्षेत्र की वृद्धि दर की तुलना में दिए गए ऋण को बढ़ाने और वित्त वर्ष 2027 में बैंकिंग व्यवस्था की कुल वृद्धि से आगे निकलने का भरोसा है’।

उन्होंने आगे कहा कि बैलेंस शीट में वृद्धि के अलावा ग्राहकों की ओर ध्यान, तकनीक और बैंक के कर्मचारी अहम हैं।  उन्होंने कहा, ‘हमारी स्पष्ट रणनीति है कि किस तरह से अबसे अपनी गति प्राप्त करेंगे। बैंक को अपना सीडी अनुपात कम करने की मजबूरी थी, इसलिए हम कम वृद्धि दर से आगे बढ़ रहे हैं।  हमने बेहतर तरीके से सीडी अनुपात कम किया है।  अब हम उस निम्न स्तर से पहली ही तिमाही में रफ्तार देख रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सही चल रहा है और अगली 3 तिमाहियों में वृद्धि दर लगातार ऊपर की ओर रहने की संभावना है।’

First Published - July 20, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट