लगभग सभी एग्जिट पोल में इस बार हरियाणा में कांग्रेस की जीत के अनुमान लगाए गए हैं और इस बीच पार्टी की सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मतगणना की पूर्व संध्या पर इशारों-इशारों में कहा कि वह प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी की आशा और उम्मीदें हैं, जो लोगों के बीच हैं और आलाकमान भी इससे अवगत है।’
हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला की अंतिम होगा। वहीं, कांग्रेस नेता और प्रदेश के साल 2005 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो थके हैं और न ही संन्यास ले रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम पर आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह सभी को मंजूर होगा।
वहीं जम्मू-कश्मीर के बारे में एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधान सभा की संभावना जताई गई है, जिसमें कहा गया है नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छूने से थोड़ा पीछे रह सकता है। मतगणना की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पक्ष में लोगों के फैसले को नकारने के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल कर दुर्भावनापूर्ण कदम उठा रहे ही।
सरकार की गठन में भूमिका निभा सकने वाले उपराज्यपाल द्वारा 5 विधायकों के संभावित नामांकन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेत्री इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि यह चुनाव परिणामों में धांधली होगी।
सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और छोटे दलों के महत्त्वपूर्ण होने की संभावनाओं के बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोक सभा सांसद शेख अब्दुल रशीद का राज्य का दर्जा बहाल होने तक सरकार गठन में देरी करने का सुझाव भाजपा के हाथों में खेल रहा है जो जम्मू में केंद्रीय शासन चाहता है और कश्मीर का विस्तार किया जाएगा।