facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Haryana and J&K election results: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार, आज खत्म हो जाएगा इंतजार

कांग्रेस पार्टी की सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मतगणना की पूर्व संध्या पर इशारों-इशारों में कहा कि वह प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं।

Last Updated- October 08, 2024 | 6:34 AM IST
Lok Sabha election vote counting: By noon it will be known whose government will be formed, counting of votes will start from 8 am लोक सभा चुनाव मतगणना: दोपहर तक पता चल जाएगा किसकी बनेगी सरकार, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

लगभग सभी एग्जिट पोल में इस बार हरियाणा में कांग्रेस की जीत के अनुमान लगाए गए हैं और इस बीच पार्टी की सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मतगणना की पूर्व संध्या पर इशारों-इशारों में कहा कि वह प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी की आशा और उम्मीदें हैं, जो लोगों के बीच हैं और आलाकमान भी इससे अवगत है।’

हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला की अंतिम होगा। वहीं, कांग्रेस नेता और प्रदेश के साल 2005 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो थके हैं और न ही संन्यास ले रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम पर आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह सभी को मंजूर होगा।

वहीं जम्मू-कश्मीर के बारे में एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधान सभा की संभावना जताई गई है, जिसमें कहा गया है नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छूने से थोड़ा पीछे रह सकता है। मतगणना की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पक्ष में लोगों के फैसले को नकारने के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल कर दुर्भावनापूर्ण कदम उठा रहे ही।

सरकार की गठन में भूमिका निभा सकने वाले उपराज्यपाल द्वारा 5 विधायकों के संभावित नामांकन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेत्री इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि यह चुनाव परिणामों में धांधली होगी।

सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और छोटे दलों के महत्त्वपूर्ण होने की संभावनाओं के बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोक सभा सांसद शेख अब्दुल रशीद का राज्य का दर्जा बहाल होने तक सरकार गठन में देरी करने का सुझाव भाजपा के हाथों में खेल रहा है जो जम्मू में केंद्रीय शासन चाहता है और कश्मीर का विस्तार किया जाएगा।

First Published - October 8, 2024 | 6:34 AM IST

संबंधित पोस्ट