facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

एनपीए का मौजूदा बढ़ा स्तर स्वीकार्य नहीं, इसे घटाकर 3 प्रतिशत पर लाएंगे: एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस

जहां तक एलआईसी एचएफ की बात है, सिर्फ 32 प्रतिशत उधारी बैंकों से है। हम धन जमा कराने वाले एनबीएफसी हैं।

Last Updated- September 25, 2023 | 12:49 AM IST
LIC Housing to increase OTS to recover stressed loans

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के एमडी और सीईओ त्रिभुवन अधिकारी ने गैर निष्पादित संपत्ति में कमी लाने की रणनीति पर मनोजित साहा से बातचीत की। प्रमुख अंश…

रिजर्व बैंक ने हाल में एनबीएफसी को बैंकों पर निर्भरता घटाने को कहा है। बैंकों से आपने कितना फंड लिया है?

जहां तक एलआईसी एचएफ की बात है, सिर्फ 32 प्रतिशत उधारी बैंकों से है। हम धन जमा कराने वाले एनबीएफसी हैं। हमारा करीब 52-53 प्रतिशत धन गैर परिवर्तनीय डिबेंचर से आया है।

आपके कर्ज देने की रफ्तार आवास ऋण और परियोजनाओं के लिए ऋण दोनों में ही घटी है, इसकी क्या वजह है?

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2 वजहों से कर्ज कम जारी किया गया है। एलआईसी एचएफ बड़ा संगठनात्मक पुनर्गठन कर रही है। हमने अपने ढांचे को 4 टियर से 5 टियर किया है। इस साल हमने एक नया टियर क्लस्टर ऑफिस पेश किया है, जो बैक ऑफिस और एरिया ऑफिस के बीच है। हमने 50 नए एरिया ऑफिस भी खोले हैं। पुनर्गठन के कारण बड़ी संख्या में मानव संसाधन में फेरबदल हुआ। अगर लोग एक जगह से दूसरी जगह भेजे जाते हैं तो वहां व्यवस्थित होने में वक्त लगता है। हम व्यापक तकनीकी उन्नयन भी कर रहे हैं। इसकी वजह से कुछ समस्या आई। उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी तिमाही से कोई व्यवधान नहीं होगा।

चालू वित्त वर्ष में कर्ज देने को लेकर क्या अनुमान है?

हमारे दिशानिर्देश में 12-15 प्रतिशत वृद्धि है और हम इस पर कायम हैं।

आपका एनपीए बढ़ा हुआ है, इसे कम करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं?

30 जून को हमारा सकल एनपीए अनुपात 4.98 प्रतिशत था। जैसा मैंने कहा कि नई तकनीकी प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है, जिसकी वजह से कुछ व्यवधान आया। अब सब कुछ दुरुस्त हो गया है। हम सकल एनपीए के आंकड़े से चिंतित हैं और 4.98 प्रतिशत स्वीकार्य स्तर नहीं है। आदर्श रूप में यह 2.7 प्रतिशत या 3 प्रतिशत होना चाहिए।

यह सही है कि हम एकमुश्त समाधान को लेकर आक्रामक नहीं हैं। हमने एआरसी को बिक्री की संभावना भी नहीं तलाशी। अब हम एकमुश्त समाधान पर ध्यान दे हे हैं। एनपीए के लिए विशेष वसूली अभियान भी चला रहे हैं। तीसरी तिमाही तक हम 3 प्रतिशत के करीब होंगे।

First Published - September 25, 2023 | 12:49 AM IST

संबंधित पोस्ट