आज का अखबार

Stock Market: सेंसेक्स 67 हजार के पार, निफ्टी-50 इंडेक्स भी 20 हजार के करीब

67,171 तक चढ़ने के बाद सेंसेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ 67,097 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 84 अंकों के इजाफे के साथ 19,833 पर टिका।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- July 19, 2023 | 9:51 PM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex)पहली बार 67,000 के पार बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty-50) 20,000 के करीब है क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत खरीदारी के बीच देसी इक्विटी में लगातार बढ़त हो रही है।

अमेरिकी इक्विटी में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में तेजी इस आशावाद में हो रही है कि महंगाई का दबाव जोखिम वाली परिसंपत्तियों को लेकर निवेशकों की स्वाभाविक इच्छा को मजबूत बनाए हुए है। साथ ही वॉल स्ट्रीट की फर्मों के मजबूत परिणाम ने भी खरीदारी वाली मनोदशा बनाए रखी।

67,171 तक चढ़ने के बाद सेंसेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ 67,097 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 84 अंकों के इजाफे के साथ 19,833 पर टिका। इंडेक्स अब 20,000 के स्तर से करीब एक फीसदी पीछे है।

बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे ज्यादा योगदान

इंडेक्स की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा योगदान किया क्योंकि उसका शेयर 0.6 फीसदी चढ़कर नए सर्वोच्च स्तर 2,840 रुपये पर पहुंच गया। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर की पात्रता की खातिर आरआईएल के शेयर खरीद का आखिरी दिन बुधवार था।

ब्रिटेन में महंगाई में नरमी ने निवेशकों को उत्साहित किया और उम्मीद बंधी कि विकसित दुनिया में केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर समाप्त हो रहा है।

ब्रिटेन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में 7.9 फीसदी बढ़ा, जिसमें पहले 8.7 फीसदी का इजाफा हुआ था। इस तरह से यह पांच महीने में पहली मासिक गिरावट है और जुलाई 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

निया भर में कम हो रही है महंगाई 

एवेंडस कैपिटल ऑल्टरनेटिव स्ट्रैटिजिज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ब्रिटेन के महंगाई के आंकड़े आज की सबसे बड़ी सकारात्मक खबर रही। साथ ही उम्मीद बंधी है कि दुनिया भर में महंगाई कम हो रही है, न कि सिर्फ अमेरिका में।

एशियाई विकास बैंक ने भारत में जीडीपी में इस वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी की वृद्धि के अनुमान को बरकार रखा है और अगले वित्त वर्ष में इसके 6.7 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान जताया है, इससे भी सेंटिमेंट मजबूत हुआ। चीन में सुस्त रिकवरी ने भी भारत को रेडार पर वापस ला दिया है कि वैश्विक आर्थिक दबाव में भारत वृद्धि का आकर्षक स्थल है।

हॉलैंड ने कहा, चीन की डाउनग्रेडिंग दक्षिण कोरिया व ताइवान जैसे निर्यातक देशों के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में भारत रेडार पर वापस आ रहा है। आय के मोर्चे पर स्थिति अच्छी है और टिप्पणियां भी सकारात्मक रही हैं। कोई भी वॉल्यूम या मार्जिन पर दबाव की बात नहीं कर रहा।

हालांकि ये शुरुआती दिन हैं। हालांकि हॉलैंड ने यह भी कहा कि प्रोत्साहन वाले कदम से निवेशकों को चीन एक बार फिर अनुकूल लग सकता है। चीन की तरफ से प्रोत्साहन के बड़े कदम (जो उसके आकार पर निर्भर करेगा) से लोग वापस उस देश का रुख कर सकते हैं।

सूचीबद्ध‍ कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बीएसई में सूचीबद्ध‍ कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 304.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस साल के निचले स्तर से सेंसेक्स व निफ्टी में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। तकनीकी

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, इंडेक्स ने इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन सृजित किया है, जो मौजूदा स्तर से और तेजी का संकेत देता है। हमारा मानना है कि जब तक इंडेक्स 19,725/66,700 पर टिका रहता है, सकारात्मक सेंटिमेंट बना सकता है। इससे ऊपर बाजार 19,950-19,975 और 67,500-67,650 तक जा सकता है।

First Published : July 19, 2023 | 9:51 PM IST