आज का अखबार

Softbank ने खुले बाजार के जरिये Zomato में 1.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 20, 2023 | 10:57 PM IST

सॉफ्टबैंक (Softbank) ने शुक्रवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के 9.36 करोड़ शेयर यानी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। उसकी निवेश फर्म एसवीएफ ग्रोथ सिंगापुर ने 111.2 रुपये के भाव पर शेयर बेचकर 1,040 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

जोमैटो का शेयर (Zomato Share) 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 113.4 रुपये पर बंद हुआ। खरीदारों में फिडेलिटी, सोसियाते जेनराली, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं। 30 अगस्त को एसवीएफ ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी 94.7 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 947 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है। पिछले छह महीने में जोमैटो का शेयर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।

केफिन टेक का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा

केफिन टेक्नोलॉजिज का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 48 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का परिचालन राजस्व 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर में समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा। बीएस

First Published : October 20, 2023 | 9:56 PM IST