आज का अखबार

शेयर बाजार में संभला फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर

बैंक ने कहा है कि इस समय जांच चल रही है, लेकिन प्रथम द्रष्टया बैंक का मानना है कि उसकी कोई देनदारी नहीं बनती।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 21, 2023 | 11:28 PM IST

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों (Fino Payments Bank Share) में 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर संभल गए। फिनो ने एक्सचेंज को सूचना दी थी कि ग्राहकों से सूचना मिली है कि बैंक के कर्मचारियों ने जमा किए गए धन का व्यक्तिगत हैसियत से दुरुपयोग किया है। इसके बाद शेयर के दाम गिरे थे।

एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा गया है, ‘फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को मुंबई में अपने एक ग्राहक और गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ व्यापारियों/ डिस्ट्रीब्यूटरों/अन्य व्यक्तियों से ई मेल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि संभावित संदिग्ध योजनाओं में निवेश/निवेश से संबंधित धन की प्राप्ति/पुनर्भुगतान नहीं मिल रहा है, जो बैंक के कुछ कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से चलाई थी।’

बैंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और ऑडिटर केपीएमजी द्वारा की गई स्वतंत्र आंतरिक जांच का ब्योरा आने के बाद नियामक प्राधिकरणों को सूचित किया है।

बैंक ने आगे कहा है कि उसका मानना है कि वह इसके लिए कहीं से जिम्मेदार नहीं है, इसलिए घटना का उस पर कोई असर नहीं होगा और कार्रवाई से उसे कोई घाटा नहीं होगा।

इसके अलावा बैंक ने नियमित प्रक्रियाओं के पालन की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि शिकायतकर्ताओं ने संभवतः लेन देन के दौरान उन्हें नजरंदाज किया है। बैंक ने कहा है कि इस समय जांच चल रही है, लेकिन प्रथम द्रष्टया बैंक का मानना है कि उसकी कोई देनदारी नहीं बनती।

First Published : September 21, 2023 | 11:20 PM IST