आज का अखबार

Reliance Industries ने बॉन्डों से जुटाए 20,000 करोड़ रुपये

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इस बॉन्ड निर्गम के बाद बाजार धारणा में सुधार आ सकता है। कॉरपोरेट बॉन्डों के जरिये कोष उगाही अक्टूबर में 40 प्रतिशत तक घट गई थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 09, 2023 | 10:57 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने गुरुवार को 7.79 प्रतिशत की कूपन दर से 10 वर्षीय बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये जुटाए। किसी गैर-वित्तीय भारतीय कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ा बॉन्ड निर्गम है।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इस निर्गम के लिए ज्यादातर ग्राहक बड़ी बीमा कंपनियां और पेंशन फंड थे। कारोबारियों का कहना है कि कंपनी को 7.35 प्रतिशत और 7.79 प्रतिशत के बीच करीब 27,000 करोड़ रुपये मूल्य के आवेदन मिले। वहीं 7.80 रुपये की दर पर 10,000 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं।

जेएम फाइनैंशियल में प्रबंध निदेशक एवं इन्वेस्टमेंट ग्रेड ग्रुप के प्रमुख अजय मंगलूनिया ने कहा, ‘रिलायंस के बॉन्डों को शानदार प्रतिक्रिया मिली। कूपन दर अनुमान के अनुरूप थी।’

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इस बॉन्ड निर्गम के बाद बाजार धारणा में सुधार आ सकता है। कॉरपोरेट बॉन्डों के जरिये कोष उगाही अक्टूबर में 40 प्रतिशत तक घट गई थी।

निवेशकों ने अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में बड़े दांव लगाने से परहेज किया है। इस निर्गम से पहले एचडीएफसी ने अपने विलय से पहले फरवरी में 25,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : November 9, 2023 | 10:15 PM IST