आज का अखबार

रजनी का कमाल और Gadar 2 का धमाल, तीन पिक्चरों ने Weekend पर कुल 390 करोड़ रुपए कमाए

गदर-2 ने तीन दिन में 135 करोड़ रुपये, ओएमजी-2 ने 43.56 करोड़ रुपये और चिरंजीवी की फिल्‍म भोला शंकर ने 24 करोड़ रुपये कमाए।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- March 11, 2024 | 10:19 AM IST

जेलर में रजनीकांत (Rajinikanth) की अकड़, गदर-2 में सनी देओल की अजीम शख्सियत और दहाड़ तथा OMG-2 में अक्षय कुमार के करिश्मे के दम पर भारतीय सिनेमा ने पिछले सप्ताहांत (11 से 13 अगस्त) में टिकट खिड़की पर कुल 390 करोड़ रुपये कमा डाले।

किसी एक हफ्ते में टिकट बिक्री से यह अब तक की सबसे अधिक कमाई है। इतना ही नहीं ये फिल्में और अपने पसंदीदा सितारे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों में उमड़ पड़ा। पिछले सप्‍ताह थिएटरों में 2.1 करोड़ से ज्यादा दर्शक पहुंचे, जो 10 साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

टिकट खिड़की से हुई कमाई पिछले 100 साल में सिनेमा उद्योग की सबसे अधिक

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने आज एक बयान जारी कर बताया कि इस सप्ताहांत यानी शुक्रवार से रविवार के बीच टिकट खिड़की से हुई कमाई पिछले 100 साल में सिनेमा उद्योग की सबसे अधिक कमाई रही है।

इन फिल्मों को देखने थिएटर पहुंचे 2.1 करोड़ दर्शकों ने भी रिकॉर्ड बना दिया क्योंकि पिछले दस साल में किसी भी सप्ताहांत में इतने दर्शक फिल्में देखने नहीं पहुंचे हैं। ट्रेड विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने कहा कि कमाई और दर्शकों की आमद के मामले में इससे पिछला रिकॉर्ड अप्रैल 2017 में बना था। उस समय बाहुबली 2: द कन्क्लूजन देसी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही थी।

इन फिल्मों ने यह डर भी दूर कर दिया कि हिंदी फिल्में देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल नहीं पहुंच रहे हैं और फिल्म उद्योग का भविष्य अंधेरे में है। एमएआई के अध्यक्ष और पीवीआर सिनेमाज के मुख्‍य कार्याधिकारी कमल ज्ञानचंदानी ने बिज़नेस स्‍टैंडर्ड से कहा, ‘करीब एक साल की खामोशी के बाद गदर-2, ओएमजी-2 एवं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिये बॉलीवुड ने शानदार वापसी की है।

कमाई के मामले में जेलर फिलहाल सबसे आगे है, लेकिन हिंदीभाषी क्षेत्रों में अधिक थिएटर होने के कारण गदर-2 लंबे समय तक चल सकती है।’ इस हफ्ते पीवीआर आईनॉक्स के थिएटरों में 33.6 लाख दर्शक पहुंचे और टिकट बिक्री से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई हुई।

देश में कुल 9,500 से 10,000 थिएटर

एमएआई द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 9,500 से 10,000 थिएटर हैं, जिनमें लगभग 60 फीसदी थिएटर हिंदीभाषी क्षेत्र में हैं। देश में करीब 4,000 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन हैं। उद्योग आंकड़े बताते हैं कि जेलर ने रिलीज (गुरुवार को रिलीज) के पहले चार दिनों में ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 222 करोड़ रुपये कमा लिए।

गदर-2 ने तीन दिन में 135 करोड़ रुपये कमाए

गदर-2 ने तीन दिन में 135 करोड़ रुपये, ओएमजी-2 ने 43.56 करोड़ रुपये और चिरंजीवी की फिल्‍म भोला शंकर ने 24 करोड़ रुपये कमाए। सिनेमा ओनर्स ऐंड एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन दातार ने कहा, ‘जेलर, गदर-2 और ओएमजी-2 की कमाई ने वाकई जोश बढ़ा दिया है।

पिछले 10 साल में मल्टीप्लेक्स बढ़ने के साथ स्क्रीन की संख्या बहुत बढ़ी है। पिछले कुछ साल की तरह इस साल भी बॉक्‍स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्‍मों का दबदबा रहने की उम्‍मीद है। दूसरी छमाही में कई नई फिल्में रिलीज होने से उसे ताकत मिलेगी।’

दक्षिण भारत से सुपरस्टार विजय की लियो, केजीएफ सीरीज के निर्देशक प्रशांत नील की प्रभास अभिनीत फिल्‍म सालार: पार्ट-1 – सीजफायर और कमल हासन की फिल्‍म इंडियन-2 शामिल हैं।

विजयबालन ने कहा, ‘कोविड-19 के बाद से ही सिनेमा हॉल खाली थे और कारोबारी चिंतित थे कि महामारी के पहले जैसी दर्शकों की भीड़ कब लौटेगी। पूरे भारत में एक साथ अच्छी फिल्में क्या आईं, सिनेमा हॉल खचाखच भर गए। कोविड के बाद लोग बाहर निकलने से झिझक रहे थे और अच्छी फिल्में नहीं आने तथा टिकट महंगे होने की चिंता भी उनके मन में थी। जेलर, गदर-2 और ओएमजी-2 ने एक झटके में सब बदल दिया।’

जब तक अच्छी फिल्में आती रहेंगी तब तक सिनेमा का भविष्य है उजला

उन्‍होंने कहा, ‘जब तक अच्छी फिल्में आती रहेंगी तब तक सिनेमा का भविष्य उजला है। सामग्री ही सबसे अहम होती है क्योंकि दर्शक मनोरंजन चाहते हैं।’ उनके आंकड़ों के हिसाब से सप्ताहांत में जेलर को देखने 1.07 करोड़ दर्शक पहुंचे। गदर-2 के दर्शकों की संख्‍या 76 लाख रही और ओएमजी-2 को 22 लाख लोगों ने देखा।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिवाशिष सरकार ने कहा, ‘थिएटरों में दर्शकों की जैसी भीड़ जुटी है, उसे देखकर हमारे अंदर नई ऊर्जा और ताकत भर गई है। इतनी बड़ी तादाद में दर्शक लंबे अरसे से नहीं देखे गए थे। आलम यह है कि सुबह के शो के टिकट भी पूरी तरह बिक जा रहे हैं। मुख्यधारा की भारतीय फिल्मों के मुरीदों के लिए पिछले सप्ताहांत बहुत शानदार रहा।’

First Published : August 14, 2023 | 11:19 PM IST