आज का अखबार

पीजीआईएम इंडिया की वैकल्पिक निवेश फंड सेगमेंट में दस्तक

एआईएफ का प्रबंधन नवनियुक्त मुख्य निवेश अ​धिकारी (सीआईओ) अनिरुद्ध नाहा द्वारा किया जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 05, 2023 | 10:24 PM IST

पीजीआईएम इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने लॉन्ग-ओनली कैटेगरी-3 एआईएफ की पेशकश के साथ 8 लाख करोड़ रुपये के वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) सेगमेंट में दस्तक दी है। एएमसी ने मौजूदा वित्त वर्ष में इस कोष के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

एआईएफ का प्रबंधन नवनियुक्त मुख्य निवेश अ​धिकारी (सीआईओ) अनिरुद्ध नाहा द्वारा किया जाएगा। वह इससे पहले पीजीआईएम इंडिया म्युचुअल फंड के प्रमुख थे।

नाहा ने कहा, ‘एआईएफ के लिए, शेयर चयन का प्रमुख ढांचा मुख्य तौर पर परिचालन नकदी प्रमुख पर आधारित है और इसलिए यह काफी हद तक वैसा ही अनुभव है जैसा हमने म्युचुअल फंड में हासिल किया है। हालांकि एआईएफ में हम ज्यादा केंद्रित दृ​ष्टिकोण अपनाने और कुछ सेगमेंटों से परहेज करने में भी सक्षम होंगे।’ यह फंड कुछ खास थीमों में निवेश पर जोर देगा।

First Published : October 5, 2023 | 10:04 PM IST