आज का अखबार

ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर में ईवी स्कूटर बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ा

ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 35% तक पहुंची

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- December 01, 2023 | 11:21 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने जोरदार त्योहारी मांग की वजह से पंजीकरण की अपनी सर्वाधिक मासिक संख्या दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने तकरीबन 30,000 पंजीकरण (‘वाहन’ के आंकड़ों के अनुसार) दर्ज किए हैं।

पिछले महीने की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि और पिछले साल की तुलना मे 82 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से कंपनी ने नवंबर में लगभग 35 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ ईवी स्कूटर श्रेणी में अपना दबदबा बना लिया।

भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी एथर एनर्जी, ओकिनावा ऑटोटेक, ग्रीव्स की एम्पीयर ईवी, हीरो इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। ओला के मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा ‘हम अब तक का अपना सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज करते हुए स्पष्ट रूप से अपने ग्राहकों की शीर्ष पसंद के रूप में उभरे हैं।’

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह रुख दिसंबर में भी जारी रहेगा और इस साल का समापन नए शीर्ष स्तर पर होगा। हम हरित आवागमन की दिशा में भारत की यात्रा को तेज करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने सितंबर 2022 से लगातार पिछली पांच तिमाहियों के दौरान बाजार की अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है। कंपनी के बिल्कुल नए और विस्तारित एस1 स्कूटर पोर्टफोलियो को शुरुआत के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

First Published : December 1, 2023 | 11:21 PM IST