आज का अखबार

Nestle India का मुनाफा 27 प्रतिशत बढ़ा

Nestle India Q4 Results: सेरेलैक और मैगी नूडल्स की निर्माता की शुद्ध बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 5,254 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,808 करोड़ रुपये थी।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- April 25, 2024 | 10:17 PM IST

मार्च तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शुद्ध लाभ 26.8 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा, जो विश्लेषकों द्वारा जताए गए अनुमान से अधिक है।

ब्लूमबर्ग के विश्लेषण में शामिल विश्लेषकों के अनुसार, नेस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा अनुमान 837.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 737 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कन्फेक्शनरी खंड ने मजबूत प्रदर्शन किया और उसे किटकैट से मदद मिली। इसके साथ भारत वैश्विक रूप से ब्रांड के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। हमारे बेवरेज व्यवसाय ने अच्छा प्रदर्शन किया। दुग्ध उत्पादों और पोषण ने मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद मजबूत वृद्धि दर्ज की। प्रिपेयर्ड डिश और कुकिंग से मैगी नूडल्स और मैगी मसाला-एई-मैजिक की मदद से सभी पोर्टफोलियो में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।’

सेरेलैक और मैगी नूडल्स की निर्माता की शुद्ध बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 5,254 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,808 करोड़ रुपये थी। कंपनी का पीबीआईडीटी (ब्याज, मूल्यह्रास एवं कर पूर्व लाभ) एक साल पहले की तुलना में 22.7 प्रतिशत बढ़कर 1,386 करोड़ रुपये रहा।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘हमने बढ़ती खाद्य मुद्रास्फीति और जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद दो अंक की वृद्धि दर्ज की है। हमने मूल्य निर्धारण के समावेश की मदद से अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो में मजबूत वृद्धि दर्ज की।’

First Published : April 25, 2024 | 9:56 PM IST