प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में आज आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘वंचितों को प्राथमिकता’ उनकी सरकार के नौ साल की पहचान रही है। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्ष द्वारा किए गए बहिष्कार पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के गौरव के क्षण को अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को हर योजना में 85 फीसदी ‘कमीशन खाने’ वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि गरीबी हटाने के लिए कांग्रेस की गारंटी गरीबों के साथ किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि यदि उसे लागू किया गया तो राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओं, गरीबों को तरसाओ।
मोदी अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। अपने नौ साल के कार्यकाल में देश में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मोदी ने छह महीने बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों की बात की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस, उसके वादों और राजनीति से सावधान रहें।
प्रधानमंत्री ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बात की जिसे उन्होंने अप्रैल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनने से राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत अत्यंत गरीबी को दूर करने के काफी करीब है।
अजमेर रैली 10 मई के बाद राजस्थान में प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा थी। अपनी पहली जनसभा में उन्होंने राजस्थान के आबू रोड में लोगों को संबोधित किया था। उसी दिन कर्नाटक में मतदान भी हुआ था। राजस्थान में नवंबर-दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। मगर महज पांच महीने बाद 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।
उस दौरान सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी विजयी हुए थे। हालांकि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान बेनीवाल ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा ने पूरे महीने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। इसके तहत राज्य के 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचने की योजना है। प्रधानमंत्री ने गरीबों, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और छोटे किसानों के लिए सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नेतृत्व के लिए जारी जोर-आजमाइश के बारे में उन्होंने कहा कि इससे राज्य में अस्थिरता और अराजकता पैदा होगी जहां कांग्रेस के शासनकाल में अपराध चरम पर है। उन्होंने 2008 में जयपुर बम धमाकों में आरोपी के बरी होने के संदर्भ में कांग्रेस सरकार पर ‘आतंकवादियों को खुश करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस राज्य की ‘बेटियों के हितों की रक्षा’ करने में विफल रही है।
मोदी ने 2014 में भाजपा के सत्तारूढ होने से पहले देश में नीतिगत पंगुता, भ्रष्टाचार और आतंकी वारदातों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री से भी ऊपर एक सुपरपावर सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाता था। उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।’ मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस, हर योजना में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है।’
मोदी ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किए जाने के बारे में कहा, ‘भारत को नया संसद भवन मिला है लेकिन कांग्रेस ने भारत के गौरव के इस क्षण को भी अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया। कांग्रेस ने 60 हजार श्रमिकों के परिश्रम का, देश की भावनाओं और आकांक्षाओं का अपमान किया है।’