आज का अखबार

Jio Financial Services: जियो फाइनैंशियल की कीमत पर हर किसी की नजर

बाजार को जियो फाइनैंशियल का भाव 150 रुपये और 240 रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

Published by
समी मोडक   
Last Updated- July 19, 2023 | 10:09 PM IST

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services Share Price) का भाव निर्धारित करने के लिए शेयर बाजार में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में विशेष प्री-ट्रेड प्राइस डिस्कवरी सत्र संचालित किया जाएगा। अगले दो महीनों में अलग से बाजार में जियो फाइनैंशियल को सूचीबद्ध कराए जाने की संभावना है।

बुधवार को आरआईएल का शेयर 2,840 रुपये के अपने नए सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मूल्यांकन भी बढ़कर 19.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  आरआईएल के सभी शेयरधारक (बुधवार तक के) कंपनी के प्रत्येक शेयर पर जियो फाइनैंशियल का एक शेयर पाने के हकदार होंगे, जिसकी तारीख 20 जुलाई तय की गई है।

जियो फाइनैंशियल के शेयर का कीमत निर्धारण आरआईएल के बुधवार के बंद भाव और गुरुवार के प्री-ट्रेड सत्र के बाद सामने आई कीमत के बीच अंतर पर आधारित होगा।

बाजार को जियो फाइनैंशियल का भाव 150 रुपये और 240 रुपये के बीच रहने का अनुमान है। गुरुवार को निर्धारित होने वाला शेयर भाव तब तक एक समान बना रहेगा, जब तक कि जियो फाइनैंशियल की सूचीबद्धता नहीं हो जाती, जिसमें कुछ महीने लग सकते हैं।

First Published : July 19, 2023 | 10:09 PM IST