देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (अपोलो) के जून तिमाही के वित्तीय आंकड़े परिचालन के मोर्चे पर शेयर बाजार के अनुमान के अनुरूप रहे। हालांकि अधिक ब्याज और कर व्यय के कारण शुद्ध लाभ का अनुमान उम्मीद पर खरा नहीं उतरा।
मुख्य अस्पताल खंड का राजस्व प्रदर्शन दमदार रहा। इसमें एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसे छह प्रतिशत की वॉल्यूम वृद्धि तथा कीमत और केस मिक्स में सात प्रतिशत सुधार से सहायता मिली। प्रति बिस्तर औसत राजस्व (एआरपीओबी) 11 प्रतिशत बढ़ा।
कंपनी को उम्मीद है कि बेहतर केस मिक्स और कीमत वृद्धि के कारण यह सालाना सात से आठ प्रतिशत तक की दर से बढ़ेगा। हालांकि मौसमी कारकों की वजह इस खंड में ऑक्यूपेंसी (अस्पताल में भर्ती मरीज) की कुल दर नरम रही। मार्च तिमाही की 64 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की तुलना में समूह के अस्पतालों में कुल ऑक्यूपेंसी 62 प्रतिशत रही। मध्य स्तर वाले शहरों में कम ऑक्यूपेंसी की वजह से इसमें गिरावट आई।
स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के राजस्व में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले स्थापित अस्पतालों में ऑक्यूपेंसी 63 प्रतिशत के स्तर पर आ गई। नए अस्पतालों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह दर 55 प्रतिशत थी।
कंपनी नए डॉक्टरों को शामिल करते हुए (इसने इस साल विशाखापत्तनम और नवी मुंबई में नए डॉक्टरों को नियुक्त किया है) वित्त वर्ष 26 तक ऑक्यूपेंसी स्तर 70 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है। यह अपने 24×7 प्लेटफॉर्म (ऑनलाइन फार्मेसी), कॉर्पोरेट संबंधों का लाभ उठाने और अंतरराष्ट्रीय रोगियों की हिस्सेदारी बढ़ाने की भी योजना बना रही है।
कंपनी अंतरराष्ट्रीय मरीजों की हिस्सेदारी मौजूदा सात प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना चाहती है। 509 करोड़ रुपये (पिछले साल और पिछली तिमाही के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक) के स्तर पर समेकित परिचालन लाभ अनुमान के अनुरूप रहा, जबकि 11.5 प्रतिशत के स्तर मार्जिन तिमाही आधार पर 20 आधार अंक अधिक रहा। स्थापित अस्पतालों की वजह से लाभ में इजाफा हुआ। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि नए अस्पतालों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अलंकार गरुडे की अगुआई में विश्लेषकों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान अस्पताल का परिचालन लाभ तकरीबन तीन गुना हो गया है और ऑक्यूपेंसी में सुधार की पर्याप्त गुंजाइश की वजह से हम उम्मीद करते हैं कि अस्पताल के लाभ में और विस्तार होगा। स्थापित और नए अस्पतालों में बेहतर लाभ की मदद से ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 23 से 26 के दौरान 90 आधार अंक का मार्जिन विस्तार होगा।