आज का अखबार

घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम अधिसूचित

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- May 02, 2023 | 9:25 AM IST

सरकार ने मई के लिए सोमवार को घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8.27 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए हैं। इस घोषणा का असर प्राकृतिक गैस के घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि इन उपभोक्ताओं के लिए 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा तय कर दी गई है। घरों में पाइप के जरिए मुहैया करवाई जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) और वाहनों के ईंधन कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) के खुदरा दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गैस के नवीनतम दाम नए फॉर्मूले के आधार पर तय किए गए हैं। ये दाम भारत के कच्चे तेल के आयात के अंतरराष्ट्रीय मूल्य से 10 फीसदी स्तर से जुड़े होंगे।
अप्रैल की शुरुआत में सरकार ने गैस के दामों पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों के अनुरूप घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम निर्धारित करने के तरीके में संशोधन किया था।

इसमें सरकार का महत्त्वपूर्ण फैसला अंतिम उपभोक्ता के लिए 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा तय करना था।

वाणिज्यिक एलपीजी सस्ती

सरकार संचालित कंपनियों के 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का दाम घटाकर 171.50 रुपये तत्काल प्रभाव से कम कर दिया गया है। सोमवार से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का खुदरा दाम अब 1856.50 रुपये होगा। इसके दामों में बीते एक महीने के दौरान दो बार कटौती हुई। ओएमसी ने 1 अप्रैल को प्रति सिलिंडर91.50 रुपये की कटौती की थी। हालांकि अभी भी फरवरी की तुलना में दाम ज्यादा है।

First Published : May 2, 2023 | 9:25 AM IST