facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

5जी पर व्यापक सहयोग जल्द

दूरसंचार विभाग के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) स्वदेशी तकनीक पर बेहतर दूरसंचार उपकरणों का पूरा स्टेक विकसित करने की प्रक्रिया में है

Last Updated- March 14, 2023 | 9:55 AM IST
Most 5G users experience reduced 'call drops', faster 'data speeds' 5G यूजर्स में अधिकांश ने 'कॉल ड्रॉप' में कमी, तेज 'डेटा स्पीड' का अनुभव किया

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की जापान के डिजिटल मंत्री कोनो तारो और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रैमोंडो के साथ सप्ताहांत में हुई बैठक में 5जी, टेलीकॉम स्टेक्स और सक्षम तकनीक के क्षेत्र में व्यापक सहयोग को लेकर चर्चा की गई। मामले से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि यह चर्चा पुराने सहयोगियों के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की भारत की योजना के तहत हुई है, जिसमें 5जी तकनीक लागू करने की मौजूदा योजना सहित  उभरती तकनीक को लेकर सहयोग किया जाना शामिल है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशीदा के अगले सप्ताह होने जा रहे आधिकारिक दौरे के पहले वहां के डिजिटल मंत्री कानो तारो  नई दिल्ली पहुंचे हैं और वे दौरे के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। साथ ही वह जापान में अप्रैल में होने जा रही जी-7 डिजिटल और टेक्नोलॉजी मंत्रियों की बैठक के लिए नीतिगत जानकारियां हासिल कर रहे हैं। निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच सहयोग को मजबूत करना भी एजेंडे में शामिल है। भारत के स्वदेशी टेलीकॉम स्टेक के कदम का हिस्सा बनने में भी जापान रुचि ले रहा है। 

दूरसंचार विभाग के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) स्वदेशी तकनीक पर बेहतर दूरसंचार उपकरणों का पूरा स्टेक विकसित करने की प्रक्रिया में है। इसमें पूरी तरह से स्वदेशी नॉन स्टैंडअलोन (एनएसए) 5जी कोर की डिजाइनिंग शामिल है। यह भारत का पहला स्वदेश निर्मित स्टैंडअलोन (एसए) 5जी कोर बनाने पर भी काम कर रहा है, जिसे एनएसए कोर में तकनीकी सुधार के रूप में देखा जा रहा है। सी-डॉट के अधिकारियों ने इसके पहले बिजनेस स्टैंडर्ड को बताता था कि अगले 6 महीने में पहला घरेलू विकसित 5जी रेडियो और एंटीना और 5जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) भी तैयार हो जाएगा।

 

First Published - March 14, 2023 | 9:39 AM IST

संबंधित पोस्ट