आज का अखबार

रेलिगेयर के लिए बर्मन परिवार की खुली पेशकश

बर्मन परिवार एफएमसीजी प्रमुख डाबर इंडिया का भी संस्थापक है और इस खुली पेशकश के पूरा होने के बाद आरईएल का नियंत्रण लेने का इरादा रखता है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- September 25, 2023 | 10:24 PM IST

बर्मन परिवार ने सोमवार को 2,116 करोड़ रुपये में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश की घोषणा की।

बर्मन परिवार अपनी समूह संस्थाओं- एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इन्वेस्टमेंट ऐंड ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से आरईएल में 21 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। यह इसे सबसे बड़ा शेयरधारक बनाता है।

संस्थान फिलहाल 235 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 90,042,541 शेयर खरीदना चाह रही है। बर्मन परिवार एफएमसीजी प्रमुख डाबर इंडिया का भी संस्थापक है और इस खुली पेशकश के पूरा होने के बाद आरईएल का नियंत्रण लेने का इरादा रखता है।

डाबर इंडिया के मानद चेयरमैन आनंद सी बर्मन ने कहा, ‘प्रस्तावित लेनदेन एक अग्रणी वित्तीय सेवा मंच बनाने के हमारे नजरिए के अनुरूप है। इसमें कर्ज, ब्रोकिंग और स्वास्थ्य बीमा सेवा शामिल है। हम आश्वस्त हैं कि आरईएल सही मंच है और निरंतर सफलता के लिए तैयार है। हमारे मार्गदर्शन से आरईएल भारत के प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा प्लेटफार्मों में से एक बनने की अपनी यात्रा जारी रखेगी।’

परिवार के पास अंतरिम अवधि के दौरान आरईएल के निदेशक मंडल में निदेशकों की नियुक्ति करने और आरईएल का नियंत्रण संभालने के लिए सभी उपाय करने का अधिकार सुरक्षित है। जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड अधिग्रहणकर्ताओं के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम करेगा।

First Published : September 25, 2023 | 10:24 PM IST