आज का अखबार

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने Sandoz संग किया करार

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल में 120 देशों में वियाट्रिस के अ​​धिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसायों के समेकन को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- December 22, 2023 | 10:07 PM IST

बायोकॉन की इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड (BBL) ने अदालिमुमैब दवा के वितरण, बिक्री एवं प्रोत्साहन के लिए सैंडोज के साथ भागीदारी की है। इस वितरण समझौते के अनुसार, सैंडोज के पास जापान में सबक्युटेनियस इंजेक्शन के लिए अदालिमुमैब बीएस की बिक्री एवं वितरण का विशेष अ​धिकार होगा।

बीबीएल ने वियाट्रिस के वै​श्विक बायोसिमिलर पोर्टफोलियो का अ​धिग्रहण किया था, जिसमें अदालिमुमैब भी शामिल थी। दवा की निर्माता फुजिफिल्म क्योवा किरीन बायोलॉजिक्स कंपनी ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सहायक के साथ विशेष वै​श्विक विपणन लाइसेंस समझौता किया है।

इस वितरण समझौते के आधार पर, वियाट्रिस ने 15 दिसंबर, 2023 तक दवा का विपणन एवं प्रोत्साहन पूरा कर लिया है, लेकिन जब तक सैंडोज 15 फरवरी, 2024 से उत्पाद के लिए जिम्मेदारियां नहीं संभाल लेती, तब तक वह सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।

बीबीएल ने जुलाई में अमेरिका में एबवी की ब्लॉकबस्टर दवा हुमीरा का बायोसिमिलर वर्सन हुलियो पेश किया था। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल में 120 देशों में वियाट्रिस के अ​​धिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसायों के समेकन को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

First Published : December 22, 2023 | 10:02 PM IST