आज का अखबार

Bajaj Finance का कंसोलिडेटेड लाभ 21% बढ़कर 3,825 करोड़ पर पंहुचा

एनबीएफसी कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- April 25, 2024 | 11:25 PM IST

बजाज फाइनैंस लिमिटेड (Bajaj Finance) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में अच्छी बढ़ोतरी से लाभ को सहारा मिला।

एनबीएफसी (NBFC) कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,254 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,451 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,508 करोड़ रुपये था।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 24 के लिए प्रति शेयर 36 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2024 में 3.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले 2.47 लाख करोड़ रुपये रही थी। नए कर्ज की बुकिंग की संख्या चौथी तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 78.7 लाख रही जो पिछले साल की इस अवधि में 75.6 लाख थी।

कंपनी ने कहा कि आरबीआई की पाबंदी के जवाब में उसने जरूरी बदलाव किए हैं और औपचारिक तौर पर आरबीआई से समीक्षा करने और इन पाबंदियों को हटाने की मांग की है। आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत कर्ज के आवंटन व वितरण पर पाबंदी लगाई है।

First Published : April 25, 2024 | 10:38 PM IST