ऐपल (Apple) ने मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के दौरान भारत में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले आईफोन की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के कारण राजस्व में कुल चार प्रतिशत की कमी के बावजूद ऐसा हुआ है। ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने यह जानकारी दी है।
कंपनी के वित्तीय परिणामों की बैठक के दौरान कुक ने भारत में ऐपल के प्रदर्शन पर कहा, ‘हमने दमदार दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की और इसलिए हम इससे बहुत-बहुत प्रसन्न हैं। यह हमारे लिए मार्च तिमाही के राजस्व का नया रिकॉर्ड है। आप जानते हैं और मैंने पहले भी कहा है, मैं इसे एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं और हम इस पर मुख्य रूप से ध्यान दे रहे हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में राजस्व का रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिनमें कनाडा, लैटिन अमेरिका, स्पेन, पश्चिम एशिया और तुर्की शामिल हैं।
कुक ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए भारत में आईफोन उत्पादन के महत्व पर भी जोर दिया और भारतीय बाजार में कंपनी की वृद्धि को उसके परिचालन विस्तार के प्रयासों से जोड़ा।
उन्होंने कहा ‘व्यावहारिक दृष्टिकोण से आपको प्रतिस्पर्धा में रहने के लिए भारत में उत्पादन की जरूरत है और इसलिए उस दृष्टिकोण से ये दोनों चीजें जुड़ी हुई हैं लेकिन हमारे पास परिचालन संबंधी दोनों चीजें चल रही हैं और हमें बाजार में जाना है तथा पहल की जा रही है।’
कुक ने भारत में अपनी मौजूदगी के विस्तार के ऐपल के प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसमें अपने वितरण चैनलों और डेवलपर समुदाय को मजबूत करना शामिल है। उन्होंने देश में डेवलपरों की तीव्र वृद्धि तथा विकास, विपणन और संचालन में ऐपल के व्यापक दृष्टिकोण पर जोर दिया।
उन्होंने कहा ‘इस बात की खुशी है कि भारत में डेवलपरों का आधार तेजी से बढ़ रहा है। ऐपल डेवलपर से लेकर बाजार और संचालन तक पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर काम कर रहा है।’
साल 2023 में ऐपल (Apple) ने कहा था कि वह भारत में दस लाख से ज्यादा डेवलपर नौकरियों में मदद कर रही है तथा आगे और विस्तार का विचार है। इस बीच ऐपल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने भारत और अन्य उभरते बाजारों में छह महीने का राजस्व रिकॉर्ड स्थापित करने के संबंध में ऐपल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
ऐपल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 90.8 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम है। कंपनी ने 110 अरब डॉलर की शेयर पुनर्खरीद योजना का भी ऐलान किया।
पिछले साल की मार्च तिमाही की तुलना में आईफोन का राजस्व 51.33 अरब डॉलर से कम होकर 45.96 अरब डॉलर रह गया।